कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज कृषि उन्नति मेले में दिए गए भाषण को सरकारी प्रचार का चकाचौंध बताया है। उन्होंने सवाल किया कि मोदीजी अपने भाषण में सरकारी पीआर की चकाचौंध को भूलकर देश के किसानों को यह बताइए कि आप फसलों का समर्थन मूल्य कब बढ़ाएंगे जिससे किसानों का लाभ 50 फीसदी बढ़े और हजारों किसानों को आत्महत्या न करना पड़े।
मोदीजी, आज के कृषि उन्नति मेले के अपने भाषण में सरकारी PR की चकाचौंध को भूलकर केवल देश के किसानों को ये बताइए कि आप समर्थन मूल्य कब बढ़ाएंगे जिससे किसानों का लाभ 50% बढ़े और हज़ारों किसानों को आत्महत्या ना करना पड़े? ये वादा आपने 2014 में किया था। आपको याद है ना?#BasEkAurSaal
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 17, 2018
बस एक और साल हैसटैग से जारी ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ये वादा आपने 2014 में किया था। आपको याद है ना?
दूसरी, कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा के दिल्ली में बने मुख्यालय पर कटाक्ष किया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि जिस देश में गरीबी, बेरोजगारी हो, उस देश में करोंड़ों के मुख्यालय बन रहे हैं चर्चा भी नहीं हो रही है। जनता का पैसा यूंही बर्बाद किया जा रहा है।
जिस देश में गरीबी, बेरोजगारी हो, उस देश में करोड़ों के 'मुख्यालय' बन रहे हैं और चर्चा भी नहीं हो रही है!!
जनता का पैसा युही बर्बाद किया जा रहा है।
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala_INC) March 17, 2018