राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को विश्वास जताया कि अपने काम के बलबूते भाजपा राजस्थान में एक बार फिर सरकार बनाएगी और वसुंधरा राजे का फिर एक बार मुख्यमंत्री बनना निश्चित है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया। रेल मंत्री ने कांग्रेस पर उनके नेताओं सीताराम केसरी, नरसिम्हा राव के अपमान करने का भी आरोप लगाया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजस्थान के जयपुर में पीयूष गोयल ने कहा कि 'सीताराम केसरी को एक बाथरूम में लॉक करके कांग्रेस के अध्यक्ष पद से निकाला। पूरे पांच वर्ष पीएम रहे नरसिम्हा राव जी को उनके दुखद देहांत के बाद जिस प्रकार से अपमानित किया गया, वह चित्र देश की आखों के सामने आज भी आता है।'
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी लगातार नकारात्मक राजनीति में लगी है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के इतिहास में भ्रष्टाचार जुड़ा हुआ है, कांग्रेस के शासनकाल में जातिवाद व भाषावाद जुड़ा रहता था। जब जब कांग्रेस की सरकारें आईं सांप्रदायिक ताकतों ने सर उठाया और देश में तनाव रहा। कांग्रेस ने वंशवाद को छोड़कर देश में विकास की बात कभी सोची ही नहीं।’
उन्होंने कहा, ‘‘झूठ की बुनियाद पर राजनीति करने वाले कभी सफल नहीं हो सकते क्योंकि देश की जनता भली-भांति समझती है कि उसके लिए क्या अच्छा है और कौन सी पार्टी, कौन सा नेता देश की चिंता करता है।’’
पीएम मोदी ने भी केसरी के बहाने कांग्रेस पर साधा था निशाना
पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सीताराम केसरी के बहाने कांग्रेस को घेरा था। उन्होंने रविवार को कहा, 'वे (कांग्रेसी नेता) नाम गिना रहे हैं कि ये-ये अध्यक्ष बने। मैंने कहा था 5 साल तक बनाकर देखिए। एक पिछड़े नेता सीताराम केसरी को इन्होंने अध्यक्ष बनाया था। देश को पता है कि उन्हें किस तरह उठाकर फेंक दिया गया और उनकी जगह सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाया गया।'
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी के चैलेंज के जवाब में कांग्रेस के उन अध्यक्षों के नाम गिनाए थे जो गांधी परिवार से नहीं रहे।