राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 17-18 सितम्बर को पर्यूषण पर्व के दौरान संवत्सरी और 27 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी पर प्रदेश भर में मांस-मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी। यह आदेश पूरे राज्य में लागू होगा।
इससे पहले मुंबई और इसके नजदीक मीरा रोड-भयंदर में भी पर्यूषण के मौके पर मांस की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया था, जिसका देश भर में विरोध हो रहा है। अब राजस्थान में जैन के साथ-साथ हिन्दू त्योहारों पर भी मांस-मछली की बिक्री पर रोक को लेकर विवाद उठ खड़ा हो गया है। राजस्थान में 17, 18 और 27 सितंबर को मीट की बिक्री नहीं होगी. इस अवधि में मीट की खरीद-फरोख्त नहीं की जा सकेगी। साथ ही प्रदेश में संचालित सभी बूचड़खाने बंद रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए एक विशेष टीम गठित की जाएगी।