राजस्थान के भाजपा विधायक का वीडियो सामने आया है। वीडियो में विधायक खुद को वाहियात और महागुंडा बताते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल झाबर सिंह खर्रा का किसी बात को लेकर निजी कॉलेज के मालिक से बहस हो गई। वीडियो में झाबर सिंह कह रहे हैं, “तुम वाहियात हो तो मैं डबल वाहियात हूं, कोई गुंडागर्दी करता है तो मैं महागुंडा हूं।”
#WATCH: While leaving after addressing protesting private college owners BJP MLA from Sri Madhopur gets into an altercation, says, 'tum wahiyaat ho to main double-wahiyat hoon' & 'koi gunda-gardi karta hai to main maha-gunda hoon.' (06.01.18) #Rajasthan pic.twitter.com/g9mK86HaKm
— ANI (@ANI) January 8, 2018
जानाकारी के मुताबिक, भाजपा विधायक झाबर सिंह खर्रा निजी कॉलेज में चल रहे विवाद को सुलझाने गए थे। इसी दौरान कॉलेज के मालिक ने उनसे कोई सवाल पूछ लिया तो वे भड़क गए।