Advertisement

वीडियो: जब भाजपा विधायक ने कहा, ‘मैं डबल वाहियात हूं, मैं महागुंडा हूं’

राजस्थान के भाजपा विधायक का वीडियो सामने आया है। वीडियो में विधायक खुद को वाहियात और महागुंडा बताते...
वीडियो: जब भाजपा विधायक ने कहा, ‘मैं डबल वाहियात हूं, मैं महागुंडा हूं’

राजस्थान के भाजपा विधायक का वीडियो सामने आया है। वीडियो में विधायक खुद को वाहियात और महागुंडा बताते दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल झाबर सिंह खर्रा का किसी बात को लेकर निजी कॉलेज के मालिक से बहस हो गई। वीडियो में झाबर सिंह कह रहे हैं, “तुम वाहियात हो तो मैं डबल वाहियात हूं, कोई गुंडागर्दी करता है तो मैं महागुंडा हूं।”

जानाकारी के मुताबिक, भाजपा विधायक झाबर सिंह खर्रा निजी कॉलेज में चल रहे विवाद को सुलझाने गए थे। इसी दौरान कॉलेज के मालिक ने उनसे कोई सवाल पूछ लिया तो वे भड़क गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad