पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा सहित सभी राजनीतिक दल जी-जान से मेहनत करने में लगे हुए हैं। लेकिन टिकट बंटवारे के दौरान तनातनी का नजारा भी देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर बवाल देखने को मिला।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जयपुर स्थित कांग्रेस दफ्तर में टिकट बंटवारे के खिलाफ लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। पांच राज्यों के लिए होने वाले चुनाव में राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है और 11 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में भी जमकर तोड़फोड़, बुलानी पड़ी पुलिस
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को 19 सीटों के उम्मीदवारों की 5वीं सूची जारी कर दी। प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होते ही उम्मीद लगाए जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला, वे बिफर गए। हाल यह हुआ कि कांग्रेस के रायपुर और बिलासपुर दफ्तरों में जमकर तोड़फोड़ की गई। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी थी।
कार्यकर्ताओं को है बोलने का अधिकार: पीएल पुनिया
छत्तीसगढ़ कार्यालय के सारे गमले, कुर्सियां और मेजें तोड़ दी गईं। कई सामान दफ्तर के बाहर फेंक दिए गए। पार्टी के नेता आर. तिवारी ने कहा कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं की सीटों को लेकर भावनाएं हैं। उन्हें बोलने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की, जिसके बाद वे लौट गए।
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। 12 नवंबर को पहले चरण में नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर मतदान होगा जबकि 20 नवंबर को शेष 78 सीटों के लिए वोटिंग होगी। पहले चरण के चुनाव के लिए 23 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है।