कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो सप्ताह के अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। बीती रात न्यूयॉर्क में इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस (आईएनओसी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए राहुल ने असहिष्णुता, बेरोजगारी समेत कई मसलों पर बात की।
जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने राहुल पर पलटवार करते हुए ट्वीट किए। राम माधव ट्वीट कर कहा, “नौकरियां नहीं थीं, यूपीए हार गया, नौकरियां न होने की वजह से ही मोदी हारेंगे। मैं पीएम बनने को तैयार हूं लेकिन नौकरियां कैसे पैदा होंगी, मुझे नहीं पता, कांग्रेस इस बात से ही खुश है कि बेटा बोल तो रहा है।”
‘Jobs not created,UPA lost. Jobs not created,Modi loses. I m ready 2b PM. How 2 create jobs, I donno’.Congress excited. Beta bol to raha hai
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) 21 September 2017
वहीं राम माधव ने एक और ट्वीट किया कि कांग्रेस खुश है। बच्चा 48 साल का हो गया है।
'jobs not created. UPA lost. Jobs not created Modi loses. I m ready 2b PM. How to create jobs. I donno.' Congress delighted. Kid steps at 48
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) 21 September 2017
राम माधव ने इसके बाद राहुल के भाषण का का एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ये बुद्धि का एक और नमूना है कि गांधी-नेहरू एनआरआई थे और कांग्रेस एनआरआई का आंदोलन था।
Another gem of wisdom. Gandhi Nehru NRIs. Congress was NRI movement pic.twitter.com/0LfzQ9Y6fP
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) 21 September 2017
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को अमेरिका की प्रिंस्टन यूनीवर्सिटी में दिए उनका भाषण काफी चर्चित हो रहा है। इस मौके पर जहां राहुल गांधी बढ़ती बेरोजगारी पर गहरी चिंता जताई। वहीं भारत के राजनीतिक और आर्थिक गतिविधियों पर भी अपनी बात रखी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार को भी कई मोर्चे पर घेरने की कोशिश की। मोदी सरकार को उन्होंने कई अहम मोर्चों पर नाकाम करार दिया।