Advertisement

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले रामायण के ‘राम’ अरुण गोविल बीजेपी में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले 'रामायण' सीरियल से मशहूर हुए अभिनेता ने भारतीय जनता पार्टी का दामन...
पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले रामायण के ‘राम’ अरुण गोविल बीजेपी में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले 'रामायण' सीरियल से मशहूर हुए अभिनेता ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' में उन्होंने भगवान राम की भूमिका निभाई थी। अरुण गोविल बंगाल चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करेंगे। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मौजूद रहे। 

बीजेपी में शामिल होने के बाद अरुण गोविल ने कहा कि इस समय जो हमारा कर्तव्य है वो करना चाहिए। मुझे राजनीति आज से पहले समझ नही आती थी, लेकिन मोदी जी ने जब से देश को संभाला है, तब से देश की परिभाषा ही बदल गई. मेरे दिल दिमाग़ में जो होता है कर देता हूं। 

अरुण गोविल ऐसे अभिनेता हैं जो 90 के दशक में टेलीविजन सीरियल रामायण से फेमस हुए थे। रामानंद सागर की 90 के दशक में दिखाई जाने वाली 'रामायण' की यादें आज भी लोगों के जहन में ताजा है। इस धार्मिक सीरीयल में भगवान राम का किरदार अरुण गोविल ने ही निभाया था और यहीं से अरुण ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी।

यूपी के मेरठ में जन्मे अरुण गोविल ने जी. एफ. कॉलेज शाहजहांपुर, मेरठ यूनिवर्सिटी से इंजिनियरिंग साइंस की पढ़ाई की। अपनी पढ़ाई के बाद ही अरुण गोविल ने कुछ प्ले में हिस्सा लिया था। अरुण गोविल के पिता चंद्र प्रकाश गोविल सरकारी नौकरी करते थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad