संसद भवन में प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेंट में मुख्यमंत्री रावत ने उन्हें अपनी सरकार की प्राथमिकताओं से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने रावत को केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को पूरा सहयोग दिए जाने का आश्वासन देते हुए उन्हें भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने एवं कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने को कहा।
मोदी ने मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति अपनाने की बात कही। प्रधानमंत्री के अलावा रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकया नायडू से भी मुलाकात की। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तथा वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात की। (एजेंसी)