उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के एमएलसी पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन के ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग की छापेमारी के बाद पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। सपा ने कहा है कि केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है। जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जरूर जवाब देगी।
बता दें कि इससे पहले कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर आयकर विभाग ने छापा मारा था। इसके बाद से इत्र कारोबारी पीयूष जैन से संबंध को लेकर बीजेपी और सपा के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इस छापे के दौरान एमएलसी पुष्पराज जैन का भी नाम सामने आया था।
वहीं, पुष्पराज जैन के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई पर निशाना साधते हुए सपा ने ट्वीट किया, 'पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार बीजेपी के परम सहयोगी आईटी ने सपा एमएलसी पुष्पराज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए हैं। डरी भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है। जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब।'
पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी I.T. ने सपा MLC श्री पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए है।
डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है।जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 31, 2021
बता दें कि इससे पहले इत्र कारोबारी पीयूष जैन से संबंध को लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा था कि गलत पहचान की वजह से बीजेपी ने अपने ही आदमी के यहां छापा मरवा दिया है। अखिलेश ने कहा था कि समाजवादी इत्र सपा एमएलसी पुष्पराज जैन द्वारा लांच किया गया था ना कि पीयूष जैन ने लांच किया था।
दरअसल, कानपुर में पीएम मोदी ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन को समाजवादी पार्टी से जोड़ा था। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि पीयूष जैन ने हाल ही में "समाजवादी परफ्यूम" लॉन्च किया था।
गौरतलब है कि कानपुर और कन्नौज में पीयूष जैन के घर 194 करोड़ रुपये और 23 किलो सानो बरामद करने के बाद डीजीजीआई के निशाने पर कई कारोबारी आ गए हैं। यूपी में टैक्स रेड चल रही है जिसके तहत पीयूष के बाद अब आयकर विभाग ने पुष्पराज जैन के यहां छापा मारा है।