राज्यसभा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह को उनके "अनियंत्रित व्यवहार" के लिए मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया। इसके बाद सभी विपक्षी दलों ने वॉकआउट कर दिया। उधर राज्सभा सभापति की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से पहली प्रतिक्रिया आई। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
'आप' सांसद संजय सिंह के निलंबन पर दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "कोई बात नहीं...अगर सच के लिए आवाज़ उठाते हुए अगर संजय सिंह सस्पेंड भी होंगे तो हमें कोई दुख नहीं है। हमारी लीगल टीम इस मामले को देखेगी। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है।"
#WATCH | On AAP MP Sanjay Singh's suspension for the remaining duration of the Monsoon session, Delhi Minister and AAP leader Saurabh Bhardwaj says, "If Sanjay Singh is suspended for raising his voice for the truth, then we will not be upset. Our legal team will look into this… pic.twitter.com/r4JNiieyBr
— ANI (@ANI) July 24, 2023
मौजूदा मानसून सत्र के लिए आप सांसद संजय सिंह के निलंबन पर राज्यसभा में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक से सभी विपक्षी दलों ने वॉकआउट किया। गौरतलब है कि हाल में एनडीए के खिलाफ बने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA में आम आदमी पार्टी भी शामिल है।
All opposition parties walk out of the Business Advisory Committee meeting in Rajya Sabha over the suspension of AAP MP Sanjay Singh for the current Monsoon session.
— ANI (@ANI) July 24, 2023
बता दें कि सदन के नेता पीयूष गोयल द्वारा संजय सिंह को निलंबित करने का प्रस्ताव रखने पर सदन ने ध्वनि मत से इसे स्वीकार कर लिया। प्रस्ताव पेश होने से पहले, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सिंह को उनके "अनियंत्रित व्यवहार" के लिए नामित किया और उन्हें चेतावनी दी।
सिंह को निलंबित करने के तुरंत बाद सभापति ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी क्योंकि विपक्षी सदस्य सदन में हंगामा कर रहे थे। वे मणिपुर मुद्दे पर सदन में प्रधानमंत्री से बयान की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि संजय सिंह इससे पहले भी राज्यसभा से निलंबित हो चुके हैं।