इस मुद्दे से उनके मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ संबंधों में तनाव एकबार फिर से दिखने के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने हालांकि ट्विटर पर खट्टर से किसी भी तरह के मतभेदों से इनकार किया। राज्य सरकार बेटियों से संबंधित केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना के तहत आज शाम गुड़गांव में कॉल फॉर एक्शन कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
विशेष बात यह है कि नरेंद्र मोदी सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की सफलता के लिए नोडल एजेंसी बनाए गए महिला एवं बाल कल्याण विभाग के साथ ही स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग का भी अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। आयोजन में खट्टर, राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्राी कविता जैन, परिणीति, अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा तथा अन्य हस्तियां शामिल होंगी।
पिछले सप्ताह, हरियाणा सरकार ने परिणीति चोपड़ा को अभियान के लिए ब्रांड एंबैसडर घोषित किया था जिसके बाद विज ने मुद्दे पर अनजान रहे थे और कहा था कि उन्हें इस अभियान के लिए किसी अभिनेता या अभिनेत्री की आवश्यकता नहीं है।
विज ने आज कहा, मुभुो नहीं पता कि क्या कार्यक्रम हो रहा है। मेरे विभाग (स्वास्थ्य) को कोई सूचना नहीं है। इसके अतिरिक्त, शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा का नाम भी अखबारों में आज आयोजन के बारे में प्रकाशित इश्तिहारों में नहीं है। मुझे लगता है कि उन्हें भी समारोह में नहीं बुलाया गया होगा।
हरियाणा में पिछले साल विधानसभा चुनावों में भाजपा के जीतने के बाद विज को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में माना जा रहा था। वह खट्टर की कार्यशैली पर अक्सर हमले करते रहे हैं। हालांकि, आज उन्हों मुख्यमंत्री के साथ किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया। विज ने ट्विटर पर कहा, मुख्यमंत्री मेरे प्रिय मित्र हैं। मेरा उनसे कभी कोई मतभेद नहीं रहा है। राज्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत इस साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से की थी। इस आयोजन में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी मौजूद थीं।