पीएनबी घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर कांग्रेस ने आज फिर सवाल उठाए है। कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पूछा कि प्रधानमंत्री ‘मौन मोदी’ से ‘बोल मोदी’ कब बनेंगे।
NiMo+Choksi Scam just got bigger!
PNB admits exposure of US$2 BillionBank Loot Scam ₹22,606 Cr + ₹5000 Cr of Jan Dhan Loot Yojna
Last 10 days, Scams worth ₹31,691 Cr exposed.
When will ‘Maun Modi’ become ‘Bol Modi’?
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 27, 2018
सुरजेवाला ने ट्विटर पर अपने सवालों में कहा कि पीएनबी घोटाले में शामिल रकम 22,600 करोड़ रुपए तक बढ़ गई है और बैंक का कहना है कि इसमें और इजाफा हो सकता है। उन्होंने यही सवाल बाद में बेंगलूरू में संवाददाताओं से बात करने के दौरान भी उठाए।
सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि नीमो-चौकसी घोटाले की लूट बड़ी हो गई है। पीएनबी ने स्वीकार किया है कि यह दो अरब डालर हो गई है। इसमें बैंक लूट घोटाला 22,600 करोड़ रुपये और जन धन लूट योजना के 5,000 करोड़ रुपये भी जुड़ गए हैं। पिछले दस दिन में 31,691 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। ‘मौन मोदी’ ‘बोल मोदी’ कब बनेंगे।’
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि ‘छोटा मोदी’ और ‘मेहुल भाई’ पर मोदी की चुप्पी जारी है जबकि यह घोटाला बढ़ता ही जा रहा है। जब देश का स्वघोषित चौकीदार देश के सबसे बड़े लूट पर बोलने से इनकार कर रहा है तो यह गंभीर चिंता की बात है।
Its been 13 days since the #ChhotaModi PNB Scam. In fact, the magnitude of the scam is also expected to have gone up by another ₹1323 crores. Who is PM Modi protecting with his silence? #MaunModi pic.twitter.com/FDuyPwmJKn
— Congress (@INCIndia) February 27, 2018
कांग्रेस ने कहा कि छोटा मोदी पीएनबी घोटाले को 13 दिन बीत गए हैं। घोटाले की रकम में 1323 करोड़ रुपये और जुड़ने की आशंका है। प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी किसे बचा रही है। कांग्रेस ने पूछा है कि प्रधानमंत्री को इस संबंध में सफाई देने और बोलने के लिए कितना बड़ा घोटाला चाहिए।
सुरजेवाला ने बेंगलूरू मे कहा, “इसके लिए जिम्मेदार कौन है? जनता के पैसे के लूट के लिए कौन जिम्मेदार है? हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़कर आग्रह करते हैं...आदरणीय प्रधानमंत्री आप कब मौन मोदी से बोल मोदी में बदलेंगे।”
उन्होंने कहा कि 46 महीनों के दौरान यदि किसी एक व्यक्ति को भ्रष्टाचार पर जवाब देना है तो वह मोदी और उनकी पार्टी भाजपा है। सुरजेवाला ने कहा कि हम देश के लोगों की तरफ से यह कहना चाहते हैं कि वे अपना मौन व्रत तोड़ें और जवाब दें। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी की चुप्पी यह बता देती है कि भ्रष्टाचार के प्रति उनका क्या नजरिया है।