बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में कोरोना वायरस की फ्री वैक्सीन देने का वादा करने के मामले पर भारतीय जनता पार्टी लगातार घिरती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस और आरजेडी के बाद अब भाजपा की पूर्व सहयोगी और महाराष्ट्र में सरकार चला रही शिवसेना ने इस मामले पर पार्टी को घेरा है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा है कि अगर केवल बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीन मिलेगी तो क्या देश के दूसरे राज्य पाकिस्तान हैं? शिवसेना ने लिखा कि बिहार चुनाव में भाजपा गंदी और निम्न दर्जे की राजनीति कर रही है।
शिवसेना ने सामना के संपादकीय में लिखा, 'भाजपा बिहार में कोरोना वायरस की वैक्सीन के नाम पर भी राजनीति कर रही है। बिहार को कोरोना वायरस की वैक्सीन मिलनी चाहिए, लेकिन हमारे देश के बाकी राज्य पाकिस्तान नहीं हैं। देश के सभी राज्यों को कोरोना वायरस की वैक्सीन पाने का समान अधिकार मिलना चाहिए। जिस समय पूरा देश कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रहा है, ऐसे वक्त में भाजपा वैक्सीन के नाम पर राजनीति क्यों कर रही है। क्या कोरोना वायरस केवल बिहार में है?'
सामना में लिखा गया है कि भारतीय जनता पार्टी की असली नीति क्या है? उनका दिशा-दर्शक कौन है? इस बारे में थोड़ा भ्रम का माहौल बना दिख रहा है। दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को आश्वासन दिया था कि सरकार प्रयास करेगी कि कोरोना का ‘टीका’ आते ही उसे देश के सभी लोगों तक पहुंचाया जाए।'
शिवसेना ने आगे लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि कोरोना वायरस की वैक्सीन बन जाने के बाद, इसे बिना किसी जातिगत, धर्म या राज्य के भेदभाव के, सभी के लिए समान रूप से वितरित किया जाएगा लेकिन अब चूंकि बिहार में चुनाव चल रहे हैं तो भाजपा घोषणा कर रही है कि वहां सभी को फ्री वैक्सीन दी जाएगी। भाजपा को आखिर ऐसी सलाह दे कौन रहा है? उनके नेतृत्व को क्या हो गया है?'
शिवसेना ने कहा कि 'प्रधानमंत्री टीके का वितरण करते समय कहीं भी जाति, धर्म, प्रांत, राजनीति बीच में नहीं लाए. लेकिन अब बिहार विधानसभा प्रचार में भाजपा नेताओं ने विचित्र कदम उठाया है। कोरोना के टीके का उत्पादन शुरू होने पर बिहार की जनता के लिए टीका मुफ्त में उपलब्ध होगा, ऐसा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है।'
शिवसेना ने सामना में कहा, बिहार चुनाव में विकास नाम का शब्द गुम हो गया है। देश की जनता वैक्सीन का इंतजार कर रही है। वैक्सीन को बनाने के लिए तीसरे चरण में काम चल रहा है, लेकिन वैक्सीन बिहार में भाजपा को वोट देने वालों को ही मिलेगा। अगर सत्ता बदलेगी तो क्या भाजपा वैक्सीन नहीं देगी।