Advertisement

भाजपा नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंचे ‌‌शिवराज

व्यापमं घोटाले को लेकर खड़े हुए विवाद को लेकर विपक्ष से कड़े प्रहार का सामना कर रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को दिल्ली पहुंचे। बताया जा रहा है कि चौहान दिल्ली प्रवास के दौरान भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। मीडिया से बातचीत में शिवराज ने इस्तीफा देने की खबरों से इंकार किया।
भाजपा नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंचे ‌‌शिवराज

सूत्रों के मुताबिक विपक्ष के अलावा पार्टी के ही कई नेताओं की आलोचना का शिकार हो रहे चौहान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात कर अपना पक्ष रखेंगे। वैसे भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहले ही शिवराज को फोन कर व्यापमं मामले में समझदारी से काम लेने के लिए कह चुके हैं। उसके बाद ही उन्होने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका लगाकर सीबीआई जांच की मांग की थी लेकिन हाईकोर्ट ने फिलहाल इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं की है। हाईकोर्ट ने साफ कर दिया है कि जब मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होनी है उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

चौहान के दिल्ली आने का आधिकारिक कारण बताया गया है कि वह इस साल के आखिर में भोपाल में होने जा रहे विश्व हिंदी सम्मेलन की तैयारियों के सदंर्भ में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करने पहुंचे हैं। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी कहा है कि व्यापमं की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की जानी चाहिए। शिवराज सिंह चौहान ने हाईकोर्ट के फैसले के बाद कहा कि सीबीआई जांच के लिए वह उच्चतम न्यायालय से भी आग्रह करेंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad