Advertisement

सिद्धारमैया सरकार ने पूरे किये छह माह, अपने चुनावी वादों की दिशा में उठाये गए कदमों के बारे में बताया

कर्नाटक में सोमवार को अपनी सरकार के छह माह पूरे होने पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि उनके...
सिद्धारमैया सरकार ने पूरे किये छह माह, अपने चुनावी वादों की दिशा में उठाये गए कदमों के बारे में बताया

कर्नाटक में सोमवार को अपनी सरकार के छह माह पूरे होने पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि उनके प्रशासन ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए निर्णायक कदम उठाये हैं और विभिन्न मामलों की संघन जांच शुरू की है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार एक ऐसे राज्य के निर्माण के लिए कटिबद्ध है जो न केवल अपनी जनता की तात्कालिक जरूरतों को पूरी करता हो बल्कि समृद्ध भविष्य की बुनियाद भी डालता हो।

इस साल मई में कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीट जीतकर बहुमत हासिल किया था और भाजपा से सत्ता छीनी थी। भाजपा को 66 सीट मिली थी।

सिद्धारमैया ने एक बयान में कहा, ‘‘ कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर मुझे अपनी सरकार के कार्यकाल के छह माह पूरे होने पर बड़ा गर्व हो रहा है। इस छोटी सी अवधि में हम कर्नाटक के लोगों को सशक्त बनाने तथा अपने राज्य के वास्ते संपोषणीय एवं प्रगतिशील भविष्य बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग रहे हैं ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा शासन मॉडल यानी न्यू कर्नाटक मॉडल इसी प्रतिबद्धता का साक्षी है। यही वह मॉडल है जो जनकल्याण को समग्र विकास के सूत्र में पिरोता है। हमने मार्गदर्शक गारंटी योजनाएं शुरू की है जिन्होंने सीधे जीवन को प्रभावित किया है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान करने वाली शक्ति योजना केवल यात्रा सब्सिडी नहीं है बल्कि महिला सशक्तीकरण एवं गतिशीलता में निवेश है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार (सभी परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली की) गृह ज्योति और (बीपीएल परिवार के हर सदस्य के लिए पांच किलोग्राम अतिरिक्त चावल की) अन्न भाग्य योजनाओं ने असंख्य परिवारों का वित्तीय बोझ हल्का कर यह सुनिश्चित किया कि बिजली एवं भोजन कोई लक्जरी नहीं बल्कि एक अधिकार है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा (हर परिवार की महिला प्रमुख के लिए 2000 रुपये की प्रतिमाह सहायता की) गृहलक्ष्मी योजना बीपीएल परिवारों की मुखिया महिलाओं को सहारा प्रदान करने में मील का पत्थर रही है और इसने यह सुनिश्चित किया कि उनके पास गरिमा के साथ अपने परिवार का खर्चा उठाने के लिए वित्तीय संसाधन हों। उन्होंने कहा कि (बेरोजगार स्नातक युवा के लिए प्रति माह 3000 रुपये तथा डिप्लोमा धारकों को प्रतिमाह 1500 रुपये की) युवा निधि योजना हमारे युवकों के लिए सुरक्षा जाल है जो चुनौतियों के दौर में उनके सपनों को सहारा देती है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे शासन के केंद्र में भ्रष्टाचार के विरूद्ध हमारा अटल रूख है। हमने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए निर्णायक कदम उठाये हैं तथा विभिन्न मामलों की जांच शुरू की है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad