बेंगलूरू में कर्नाटक के लोकायुक्त पर उनके कार्यालय में घुसकर चाकू मारने की घटना के बाद दो केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री सिद्दरमैया की जमकर आलोचना की है। अनंत कुमार ने कहा कि इस घटना के लिए सिद्दरमैया और कांग्रेस पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।
It is unfortunate that in broad daylight, there has been a murderous attack on the Lokayukta. He is battling for his life in the hospital. This incident shows the deteriorating law & order situation in Karnataka. Siddaramaiah & Congress is fully responsible for this: Ananth Kumar pic.twitter.com/qqUFfsFZbt
— ANI (@ANI) 7 मार्च 2018
अनंत कुमार ने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार सिद्दरमैया और कांग्रेस के लिए राज्य से जाने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोकायुक्त के ऊपर कार्यालय में हमला किया जाना कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को दर्शाता है। यह स्थिति चिंताजनक है।
Karnataka Lokayukta being attacked in his office in Bengaluru is a serious issue of law and order: Union Minister Ravi Shankar Prasad in Delhi pic.twitter.com/9QRdB8NMF8
— ANI (@ANI) 7 मार्च 2018
पर दिन-दहाड़े जानलेवा हमला किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह घटना कर्नाटक की गिरती कानून व्यवस्था को दिखाती है।
भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा कि कांग्रेस ने लोकायुक्त को कमजोर किया है। आज इस पार्टी की सरकार के समय कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। यह सब सिद्दरमैया की वजह से है। वे दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
Congress govt weakened Lokayukta. Now, under this govt, the law & order situation has totally collapsed.This is all because of Siddaramaiah. Karnataka is facing serious law & order situation. They are not taking any action against the culprits: BJP MP Shobha Karandlaje. pic.twitter.com/tjUnuNmj98
— ANI (@ANI) 7 मार्च 2018