Advertisement

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की चार्जशीट पर घमासान, सिद्धारमैया बोले- 'बदले की राजनीति कर रही केंद्र सरकार'

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन...
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की चार्जशीट पर घमासान, सिद्धारमैया बोले- 'बदले की राजनीति कर रही केंद्र सरकार'

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद राजनीतिक हलकों में उबाल आ गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में "बदले की राजनीति" का हिस्सा बताया।

सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए ईडी का इस्तेमाल एक राजनीतिक हथियार के रूप में कर रही है। उन्होंने कहा, "ईडी द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया जाना, मोदी-शाह की बदले की राजनीति की एक और कड़ी है।"

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई न केवल कांग्रेस के खिलाफ है, बल्कि लोकतंत्र और असहमति की आवाज़ को दबाने का प्रयास भी है। उन्होंने कहा, "यह केवल दो नेताओं को निशाना बनाने की बात नहीं है, बल्कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों को चेतावनी दी जा रही है कि उनकी आवाज़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"

सिद्धारमैया ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी 'सच्चाई और न्याय की ताकत' के साथ इस राजनीतिक हमले का मुकाबला करेगी। उन्होंने कहा, "देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता इस तानाशाही के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे।"

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार स्वायत्त जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और अब नेशनल हेराल्ड मामले में "धन के अवैध लेन-देन" के झूठे आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया, "ईडी को जब कोई ठोस सबूत नहीं मिला, तब मनगढ़ंत कहानियों के आधार पर चार्जशीट दायर की गई है।"

उन्होंने कहा, "ईडी पूछताछ के बहाने सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को लगातार प्रताड़ित कर रही है। लेकिन हम झुकेंगे नहीं।"

सिद्धारमैया ने अंत में अपील की, "जो भी नागरिक संविधान और लोकतंत्र में विश्वास करता है, उसे इस संघर्ष में साथ आना चाहिए।"

गौरतलब है, ईडी ने मंगलवार को कथित नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) दाखिल की। कांग्रेस पार्टी ने इस कार्रवाई को "राजनीति से प्रेरित" बताया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad