सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेन्ड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने पहली बार कक्षा दसवीं और 12वीं की डिजिटल अंक सूची जारी करने की बात कही थी। सूचना के अनुसार 12वीं की अंकसूची डिजीलॉकर.जीओवी.इन पर उपलब्ध है लेकिन दसवीं की अंकसूची के लिए इसी वेबसाइट पर सूचना है कि डिजिटल अंकसूची यहां उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। सूत्रों का कहना है कि इसके पीछे मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के बीच टकराव मुख्य वजह है।
हालांकि इसके कारण उन लाखों छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ रही है जो इस उम्मीद में थे कि उन्हें अपनी अंकसूची के लिए इस बार दौड़भाग नहीं करनी पड़ेगी। वैसे दसवीं के रिजल्ट का लिंक इस बार माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन बिंग डॉट कॉम पर दिया गया है। सरकार के अंदरुनी सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के इस फैसले का असर सिर्फ छात्रों पर ही नहीं पड़ेगा बल्कि इसके कारण नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया पहल को भी झटका लगेगा।
सीबीएसई मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत आता है जबकि डिजी लॉकर डॉट जीओवी डाॅट इन, डिजिटल इंडिया विभाग से संबंधित है जो संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आता है। सरकार ने बहुत जोर-शोर से डिजिटल इंडिया की शुरुआत की थी। कागज रहित इस महती योजना के लिए बहुत से प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार की मंशा है कि लगभग सभी महत्वपूर्ण कागजात डिजिटल रूप में हो ताकि लोगों को दिक्कत न हो। इसलिए पहली बार सीबीएसई के परीक्षा परिणाम डिजिटल इंडिया की वेबसाइट digilocker.gov.in पर उपलब्ध होने थे। पूर्व सूचना के अनुसार कक्षा 12वीं के परिणाम तो इस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।