उत्तर प्रदेश के सरधना से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम ने कोरोना वैक्सीन का विरोध करने वालों को पाकिस्तान चले जाने की बात कही है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंगलवार को सोम ने वैक्सीन पर सवाल खड़ा करने वाले लोगों को पाकिस्तानी मानसिकता वाला व्यक्ति करार देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित युवा उद्यमी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए संगीत सोम ने कहा कि देश कोरोना काल से गुजर रहा है और कुछ लोग वैक्सीन का विरोध कर रहे हैं। सोम ने कहा कि देश के "कुछ मुसलमानों को" भारतीय वैज्ञानिकों पर भरोसा नहीं है। वो उन पर सवाल उठा रहे हैं। बेहतर है कि उन्हें किसी और देश, पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
भाजपा विधायक संगीत सोम ने कहा कि ये बीजेपी की सरकार है। इसमें किसी को डरने की जरूरत नहीं है। सरकार की सख्ती से गुंडे जेल भेज दिए गए हैं या वो खुद प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं।
संगीत सोम ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के गिरफ्तार किए जाने को लेकर भी प्रतिक्रियाएं दी। उन्होंने कहा कि सोमनाथ भारती कुछ महीने जेल में बिताएं हैं और इसलिए वो 'गुंडो' जैसी भाषा बोल रहे है।