प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जयपुर की रैली में कहा कि इस पार्टी के कई दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री इन दिनों बेल पर हैं इसकी वजह से आजकल कांग्रेस को कुछ लोग ‘बेल गाड़ी’ बोलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को परिवार और वंशवाद की राजनीति करनी है वे करें लेकिन देश की रक्षा और स्वाभिमान को शिखर पर ले जाने का हमारे निश्चय अटूट है और हमारी नीतियां साफ हैं।
मोदी ने कहा कि हमारे राजनीतिक विरोधियों ने देश की सेना और उनकी क्षमताओं पर सवाल उठाने का काम किया है, ऐसा देश में पहले कभी नहीं हुआ। देश की जनता और राजस्थान के लोग ऐसी राजनीति करने वालों को कभी माफ़ नहीं करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमनें फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागत से डेढ़ गुणा करने का अपना वादा पूरा करने का काम किया है। इतना ही नहीं हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तक देश में 14 करोड़ 50 लाख से ज्यादा स्वायल हेल्थ कार्ड किसानों को दिए जा चुके हैं। राजस्थान में लगभग 90 लाख किसानों को यह कार्ड दिया गया है।
राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि वर्तमान सरकार में विकास कार्य ना ही अटकते हैं, ना ही लटकते हैं और ना ही भटकते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की हमारा एक मात्र एजेंडा रहा है, विकास, विकास और विकास। देश के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को अधिक से अधिक सरल, सुरक्षित और सुगम बनाने का काम एक के बाद एक योजनाओं के द्वारा हम करते जा रहें है। मोदी ने कहा कि प्रकृति की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से लोहा लेते हुए, अन्न उत्पादन हो या फिर राष्ट्र रक्षा की चुनौती, राजस्थान सदियों से देश को प्रेरणा देता रहा है। यहां शक्ति और भक्ति दोनों का संगम है।