Advertisement

प्रधानमंत्री की चुप्पी असहिष्‍णुता को बढ़ावा दे रही- सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि पीएम की चुप्पी असहिष्‍णुता को बढ़ावा दे रही है। देश में बढ़ रही सांप्रदायिक ‌हिंसा की घटनाओं का जिक्र करते हुए सोनिया ने कहा कि पार्टी ऐसी शक्तियों से पूरी ताकत के साथ मुकाबला करेगी। उन्होने कहा कि जो कुछ भी घटित हो रहा है वह सचमुच में हर भारतीय के लिए गहरी चिंता का विषय होना चाहिए।
प्रधानमंत्री की चुप्पी असहिष्‍णुता को बढ़ावा दे रही- सोनिया

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी सांसद और नेताओं ने संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पदयात्रा निकाली। इस यात्रा का उद्देश्य देश में बढ़ती असहिष्‍णुता और हिंसा के खिलाफ विरोध दर्ज कराना था। बाद में कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को एक ज्ञापन भी सौंपा। 

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सोनिया ने कहा कि पार्टी की ओर से राष्ट्रपति जी को एक ज्ञापन सौंपा गया है। इस ज्ञापन में भय, असहिष्णुता एवं धमकी के माहौल को बनाए जाने के ऊपर चिंता व्यक्त की गई है और कहा गया है कि जो कुछ घटित हो रहा है वे छिटपुट घटनाएँ नहीं हैं। वे सभी हमारे समाज को बाँटने के लिए जानबूझकर रची गई रचना का हिस्सा हैं और यह दिखाने का कि किसके नियंत्रण में सब कुछ है।

सोनिया ने कहा कि शासक वर्ग द्वारा  भारत के मूल विचार एवं इसके सिद्धान्तकारों के ऊपर ही हमला किया जा रहा है। अयोग्यता को छिपाने के लिए असहिष्णुता को बढ़ावा दिया जा रहा है। सोनिया गांधी की राष्ट्रपति से मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब कांग्रेस सांप्रदायिकता को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। प्रधानमंत्री भी इस मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर प्रहार कर रहे हैं। कांग्रेस का यह विरोध, लेखकों, कलाकारों और वैज्ञानिकों की ओर से जताए जा रहे विरोध के बाद आया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad