Advertisement

सोनिया राहुल ने सरकार पर जमकर साधा निशाना

नेशनल हेराल्ड प्रकरण में जमानत मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। सोनिया गांधी ने कहा कि हमें निशाना बनाने का जो अभियान चल रहा है, उससे हम में से कोई नहीं डरेगा और हम संघर्ष जारी रखेंगे
सोनिया राहुल ने सरकार पर जमकर साधा निशाना

पटियाला हाउस कोर्ट में जमानत मिलने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार विपक्ष को निशाना बना रही है और वह ऐसा करने के लिए सरकारी एजेंसी का पूरा इस्तेमाल कर रही है। सोनिया गांधी ने कहा कि आज हमने वही किया जो कानून का पालन करने वाले किसी भी नागरिक को करना चाहिए। कानून सभी लोगों पर लागू होते हैं। मुझे इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि सच सामने आएगा।

सोनिया गांधी ने कहा कि इस मामले के पीछे के लोगों की मंशा से मैं भलीभांति वाकिफ हूं, ये लोग काफी समय से हमें निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठे आरोप लगाते हैं और सोचते हैं कि विपक्ष झुक जाएगा लेकिन कांग्रेस ऐसा करने नहीं देगी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा कि कांग्रेस दृढ़ संकल्प के साथ लड़ेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad