Advertisement

एके एंटनी ने कहा- झूठ बोल रही है सरकार, सोनिया, राहुल ने रक्षा सौदे में नहीं दिया दखल

अगस्ता वेस्टलैंड डील मामले में पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने भाजपा पर निशाना साधा है। सोमवार को...
एके एंटनी ने कहा- झूठ बोल रही है सरकार, सोनिया, राहुल ने रक्षा सौदे में नहीं दिया दखल

अगस्ता वेस्टलैंड डील मामले में पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने भाजपा पर निशाना साधा है। सोमवार को उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठ बोल रही है और इसके लिए एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। मेरे रक्षामंत्री रहते हुए यह डील हुई थी। यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कभी रक्षा सौदे में दखल नहीं दिया।

सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में एके एंटनी ने कहा कि अगस्ता ही डील के लिए सही कंपनी थी, जब इसमें भ्रष्टाचार का मामला आया तो मैंने सीबीआई जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि हम कोर्ट में केस जीते। जितना पैसा दिया उससे ज्यादा वापस लिया। इसके अलावा कोर्ट के जरिए हमने तीन हेलीकॉप्टर भी जब्त किए। हमने डील कैंसिल की और कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया लेकिन मोदी सरकार ने अगस्ता को ही डील में पार्टनर बना लिया औप इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

राफेल पर नहीं बनाई जेपीसी

उन्होंने कहा कि कार्रवाई करने का मामला में कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है लेकिन राफेल में जब भ्रष्टाचार का मामला आया तो मोदी सरकार ने क्या किया। जेपीसी नहीं बनाई गई।  जब हमारे समय में आरोप लगते थे तो हम जांच करते थे और समझौते रद्द किए हैं लेकिन अगस्ता डील में ये लोग झूठ बोल रहे हैं और केवल सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लेकर राजनीति कर रहे हैं।

ईडी ‘इम्बैरिसिंग डिजास्टर' 

रविवार को कांगेस ने कहा था कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में ईडी ‘इम्बैरिसिंग डिजास्टर' बन गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ही अगस्ता वेस्टलैंड की ‘हितकारी', ‘उपकारी', ‘सहकारी' है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad