गांधी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा सरकार और मोदी जी पर प्रश्न खड़ा करने वालों को गैर, राष्ट्रवादी विरोधी या पूर्वाग्रह से ग्रस्त बताने के बजाय सरकार बेहतर तरीके से यह कर सकती है कि लोगों तक पहुंच कायम कर पूछे कि उन्हें कौन-सी चीजें परेशान कर रही हैं। उन्होंने कहा यह भारत में समस्याओं को सुलभुााने का तरीका है ना कि धौंस जमाना, धमकाना या अनुचित व्यवहार करना।
राहुल गांधी का यह बयान कल शाम राष्टीय राजधानी में आयोजित एक अवार्ड वितरण समारोह के दौरान फिल्म अभिनेता आमिर खान द्वारा की गयी उस टिप्पणी के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कई घटनाओं से उनके मन में शंका पैदा हो गयी थी और उनकी पत्नी किरण राव ने उनसे यहां तक कहा था कि उन्हें शायद यह देश छोड़ना पड़े।