Advertisement

आमिर के बचाव में आये राहुल, बोले-धौंस जमाना बंद करे सरकार

असहिष्णुता के मुद्दे पर बढ़ती चिंता के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि सरकार के लिए यह बेहतर होगा कि वह धौंस जमाना, धमकाना एवं अनुचित व्यवहार बंद करे और इनके बजाय लोगों तक पहुंच कायम करे।
आमिर के बचाव में आये राहुल, बोले-धौंस जमाना बंद करे सरकार

गांधी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा सरकार और मोदी जी पर प्रश्न खड़ा करने वालों को गैर, राष्ट्रवादी विरोधी या पूर्वाग्रह से ग्रस्त बताने के बजाय सरकार बेहतर तरीके से यह कर सकती है कि लोगों तक पहुंच कायम कर पूछे कि उन्हें कौन-सी चीजें परेशान कर रही हैं। उन्होंने कहा यह भारत में समस्याओं को सुलभुााने का तरीका है ना कि धौंस जमाना, धमकाना या अनुचित व्यवहार करना।

 

राहुल गांधी का यह बयान कल शाम राष्टीय राजधानी में आयोजित एक अवार्ड वितरण समारोह के दौरान  फिल्म अभिनेता आमिर खान द्वारा की गयी उस टिप्पणी के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कई घटनाओं से उनके मन में शंका पैदा हो गयी थी और उनकी पत्नी किरण राव ने उनसे यहां तक कहा था कि उन्हें शायद यह देश छोड़ना पड़े।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad