राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की बैठक आज जयपुर में पायलट की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रदेश से भाजपा को हटाने के लिए रणनीति तैयार कर चुनाव लडने वाले संभावित प्रत्याशियों को बूथ स्तर पर काम करने के निर्देश दिए हैं। पायलट ने बैठक समाप्त होने के बाद पीटीआई भाषा से बातचीत करते हुए कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही। भाजपा को सत्ता से उखाडने की शुरुआत राजस्थान से होगी और यह संदेश देश भर में जाएगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी गुरूदास कामत, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, राजस्थान के सह प्रभारी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुई बैठक ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा है। उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश से भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए बूथस्तर पर कार्यककर्ताओं को सक्रिय करने, जनता की मागों को लेकर सरकार पर दवाब बनाने और कार्यकर्ताओं को चुनाव कार्य में जुटने के लिए प्रशिक्षण शिविर और कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
पायलट ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक संभावित प्रत्याशी नेताओं के पास नहीं बल्कि मतदाताओं के बीच जाकर काम करें। मतदाताओं की राय के अनुसार ही टिकट दिए जाएंगे। पार्टी पिछले कई महीनों से बूथस्तर के सम्मेलन कर रही है जिसमें सरकार की नीतियों से परेशान काफी संख्या में लोग सम्मेलन में आ रहे हैं।