Advertisement

सुनंदा मामला: एसआईटी गठन के लिए स्वामी ने गृहमंत्री को लिखा पत्र

भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रहमण्यम स्वामी ने कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच के लिए एक एसआईटी गठित करने का आग्रह करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखा है। पत्र में स्वामी ने दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।
सुनंदा मामला: एसआईटी गठन के लिए स्वामी ने गृहमंत्री को लिखा पत्र

भाजपा नेता और अपने बयानों से अक्सर विवाद खड़ा कर देने वाले सुब्रहमण्यम स्वामी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखकर सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच के लिए एक एसआईटी गठित करने का आग्रह किया है। राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में स्वामी ने कहा है, कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की असामयिक मौत की जांच को आगे बढ़ाने के लिए अदालत की निगरानी में एसआईटी के गठन के लिए हस्तक्षेप करें। पत्र में स्वामी ने दिल्ली पुलिस की तीखी आलोचना की और आरोप लगाया कि वह ऐसे समय में आपराधिक जांच के लिए प्राथमिक कदम उठाने तक से अपना पांव खींच रही है जब उनके शरीर में जहर पाया गया और उनकी अप्राकृतिक मौत हुई।

 

स्वामी ने पत्र में लिखा है कि यह पुलिस का फर्ज है कि वह जांच को तार्किक परिणति तक ले जाएं लेकिन अभी तक जांच आरोपपत्र दाखिल करने के चरण तक भी नही पहुंची है। उन्होंने 12 मई के अपने पत्र में लिखा, अमेरिका की एफबीआई को भी जहर की प्रकृति निर्धारित करने के काम में लगाया गया। एफबीआई जहर का नाम बताने में सक्षम रही जो उनके शरीर में पाया गया। स्वामी ने कहा कि अगस्त 2015 से आज तक दिल्ली पुलिस आपराधिक जांच प्रक्रिया के लिए अनिवार्य प्राथमिक कदम से भी अपने पांव खींच रही है।

 

अपने पत्र में स्वामी ने लिखा, मैं समझता हूं कि एक एसआईटी का गठन उचित होगा और इसकी निगरानी उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय की ओर से की जानी चाहिए। उन्होंने लिखा, बहरहाल, यदि आपको लगता है कि दिल्ली पुलिस अब भी निष्पक्ष और उचित जांच कर आरोप-पत्र दाखिल कर सकती है, तो एसआईटी जांच के लिए उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल करने का अपना फैसला टाल दूंगा। सुनंदा पुष्कर जनवरी 2014 में दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में अपने कमरे में मृत पाई गई थीं। उससे एक दिन पहले ट्विटर पर थरूर के एक कथित प्रेम प्रकरण पर उनका पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से झगड़ा हुआ था।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad