कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जम कर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि लगता है कि खाऊंगा और खाने दूंगा और पैक कर ले जाने दूंगा सरकार का नया नारा हो गया है।
Khaunga, aur khane dunga, aur pack karke le jane dunga. Lagta hai ye sarkaar ka naya nara ho gaya hai: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/yQQtUpTLcO
— ANI (@ANI) March 1, 2018
सुरजेवाला ने कहा कि जतिन मेहता और उनकी पत्नी आसानी से देश छोड़कर भाग जाते हैं और दो जून 2016 को भारत की नागरिकता छोड़ देते हैं। इसके बाद वे इंटरनेशनल टैक्स हेवन के रूप में चर्चित देश सेंट किट्स और नेविस में बस जाते हैं। इस कैरेबियाई देश के साथ भारत की प्रत्यर्पण संधि तक नहीं है।
कांग्रेस 11,400 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के बाद हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के देश से फरार हो जाने के बाद लगातार तीखे हमले कर रही है।
इससे पहले कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा था कि छोटा मोदी घोटाले के 15 दिन बीत चुके हैं और अपराधी कानून की पकड़ से दूर हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी को चुप्पी तोड़नी चाहिए और मुद्दे पर सफाई देने चाहिए।