कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज बैंक घोटाले से उठ रहे सवालों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से घोटाले के आरोपियों नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के साथ अपने संबंधों का भी खुलासा करने को कहा।
समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा है जबकि वह उसे प्यार से ‘हमारे मेहुल भाई’ बुलाते हैं। उन्होंने कहा कि सम्माननीय प्रधानमंत्री के नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के साथ क्या संबंध हैं, देश यह जानना चाहता है। मोदी सरकार के दौरान 22,000 करोड़ रुपये का घोटाला हो गया और हर व्यक्ति चुप है।
सुरजेवाला ने कहा कि अगस्त 2017 में बैंक ने एफआइआर दर्ज करने को कहा। सात महीने तक मोदी सरकार और सीबीआइ ने कोई कार्रवाई नहीं की और 22 फरवरी को एफआइआर दर्ज की गई। ऐसा क्यों हुआ? उन्होंने कहा कि इसी दौरान सभी फरार हो गए।
सुरजेवाला ने कहा कि अब शब्दों से काम नहीं चलेगा, देश जवाब चाहता है मोदीजी और आपको जवाब देना पड़ेगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शु्क्रवार को कहा था कि सरकार वित्तीय गड़बड़ियां करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।