Advertisement

अंबिका सोनी के बाद सुशील कुमार शिंदे और रंजीत रंजन को हिमाचल प्रदेश का प्रभार

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने स्वास्थ्य कारणों से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड के प्रभारी पद से मुक्त करने का आग्रह किया था
अंबिका सोनी के बाद सुशील कुमार शिंदे और रंजीत रंजन को हिमाचल प्रदेश का प्रभार

21 जुलाई को खबर आई थी कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने स्वास्थ्य कारणों से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड के प्रभारी पद से मुक्त करने का आग्रह किया है।

अब कांग्रेस ने उन्हें हिमाचल प्रदेश के कार्यभार से मुक्त कर दिया है। कांग्रेस की तरफ से जनार्दन द्विवेदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी। प्रदेश में अंबिका सोनी और राजा रामपाल सिंह की जगह सुशील कुमार शिंदे और रंजीत रंजन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें क्रमश: राज्य का महासचिव और सचिव बनाया गया है।


 इसके अलावा ओडिशा के लिए ऑब्जर्वर की एक टीम गठित की गई। इसमें ताम्रध्वज साहू, सुष्मिता देव और जितेंद्र सिंह का नाम शामिल है।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad