सुषमा ने ट्विट किया, देखिए नैतिकता का उपदेश कौन दे रहा है। घोटालों के आरोपों का सामना कर रहे ललित मोदी को ब्रिटिश यात्रा दस्तावेज हासिल करने में मदद के लिए सुषमा स्वराज को विभिन्न राजनीतिक दलों एवं अन्य लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस घटनाक्रम में ईमेल से हुए खुलासे में यह बात सामने आई है कि सुषमा ने भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद कीथ वाज और उसके भारत में स्थित उच्चायुक्त जेम्स बेवन से पूर्व आईपीएल आयुक्त के लिए सिफारिश की थी।
ललित मोदी को पिछले वर्ष जून में अपनी पत्नी के कैंसर के उपचार के लिए पुर्तगाल जाना था। इस आशय की रिपोर्ट आने के बाद 63 वर्षीय सुषमा ने कई ट्विट में कहा कि उन्होंने मानवीय दृष्टिकोण अपनाया और ब्रिटिश उच्चायुक्त को बताया कि वे मोदी के आग्रह की अपने नियमों के तहत जांच परख करें और अगर ब्रिटिश सरकार ने ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज देना तय किया इससे हमारे द्विपक्षीय संबंध खराब नहीं होेंगे।
सुषमा को इस मुद्दे पर सरकार और भाजपा का पूरा समर्थन मिल रहा है। पार्टी और सरकार ने कथित शुचिता के मुद्दे पर उनके इस्तीफे की विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया है। उधर कांग्रेस ने भी सुषमा पर जमकर हमला बोला और इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता पीएल पुनिया ने कहा कि नैतिकता के आधार पर सुषमा स्वराज को इस्तीफा दे देना चाहिए।