Advertisement

स्वामी ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई की मांग की

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर राम मंदिर निर्माण का मामला उठाया है। स्वामी ने सोमवार को राज्यसभा में मांग की कि अयोध्या विवाद पर उच्चतम न्यायालय में रोजाना सुनवाई होनी चाहिए। स्वामी ने सरकार से मांग की कि वह उच्चतम न्याायलय से इसके लिए अनुरोध करे।
स्वामी ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई की मांग की

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को शून्यकाल में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा उठाया और कहा कि यह आवश्यक है कि राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर सदन में चर्चा हो। उन्होंने कहा कि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि हम कानूनी तरीके से इसका समाधान निकालेंगे। उन्होंने कहा कि यह रास्ता सभी दलों को स्वीकार्य भी है।

स्वामी ने कहा कि यह मामला अभी उच्चतम न्यायालय में लंबित है। उन्होंने कहा, वह आसन के जरिये सरकार से मांग करते हैं कि उनके विधि अधिकारी उच्चतम न्यायालय जाएं और मामले की रोजाना आधार पर सुनवाई का अनुरोध करें जैसा उन्होंने उच्च न्यायालय में किया था। स्वामी ने मांग की कि इस मुद्दे पर सदन में भी चर्चा होनी चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad