Advertisement

तंजानियाई छात्रा प्रकरणः राहुल ने मांगी कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट

बेंगलूरू में तंजानिया की छात्रा को कथित रूप से पीटे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। तंजानिया दूतावास ने जहां विदेश मंत्रालय से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
तंजानियाई छात्रा प्रकरणः राहुल ने मांगी कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट

 कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है इसलिए राहुल रिपोर्ट मिलने के बाद इस मसले पर कुछ बोलेंगे। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके बताया कि राहुल गांधी ने कर्नाटक सरकार से जवाब देने और तत्काल रिपोर्ट भेजने को कहा है। सिंह कर्नाटक के प्रभारी भी है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि  मैं बेंगलूरू में तंजानियाई महिला के साथ हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

गौरतलब है कि बेगलुरू में एक कार से एक महिला के कुचले जाने के बाद गलत पहचान के मामले में भीड़ ने तंजानिया की एक महिला की कथित रूप से पिटाई की और उसके कपड़े फाड़ दिये। भीड़ ने रविवार रात अपने तीन दोस्तों के साथ कार में बैठी 21 साल की तंजानियाई महिला को कार से बाहर खींचा। पीड़ित छात्रा बैचलर आफ बिजनेस मैनेजमेंट कर रही है। एजेंसी की खबरों के अनुसार बेंगलूरू की आॅल अफ्रीकन स्टूडेंट्स यूनियन के अनुसार भीड़ ने रविवार रात दुर्घटनास्थल पर पहुंचने पर कार रोकी। यूनियन के विधि सलाहकार बोस्को कावीसी ने बताया कि भीड़ के एक वर्ग ने महिला के कपड़े फाड़ दिये और महिला ने बचने के लिए पास से गुजर रही धीमी रफ्तार से चलती बस में सवार होने की कोशिश की लेकिन उसे बस से बाहर खींच लिया गया। पुलिस ने इस मामले में आपराधिक मामला दर्ज करके चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad