हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी डेरा सच्चा सौदा ने भाजपा को समर्थन दिया था । पार्टी राज्य में पहली बार अपने दम पर सरकार बनाने में सफल हुई थी। जिसकी बड़ी वजह डेरा समर्थकों को बताया गया था।
डेरे की राजनीतिक मामलों की इकाई के अध्यक्ष राम सिंह ने पीटीआई-भाषा एजेंसी को बताया कि डेरा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करने का फैसला किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या यह समर्थन अकाली दल के उम्मीदवारों के लिए भी है, उन्होंने ‘हां’ में जवाब दिया। दिल्ली के पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब में डेरा के बड़ी संख्या में डेरा समर्थक हैं। उनका दावा है कि दिल्ली में उनके करीब 20 लाख अनुयाई हैं। इनमें 12 लाख मतदाता हैं। डेरा की दिल्ली राजनीतिक इकाई दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष अमनदीप इंसां ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘ आज की घोषणा डेरा की राजनीतिक इकाई ने की है।’
डेरा सच्चा सौदा कई वजहों से हमेशा चर्चा में रहा है। इसके प्रमुख राम रहीम इंसा और भाजपा के बीच गहरे संबंध जगजाहिर हैं। हाल ही में राम रहीम की आई फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड (एमएसजी) को जब सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया तो प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण ट्रिब्यूनल से इसे हरी झंडी मिल गई। बाद में इसके विरोध में सेंसर बोर्ड के कई सदस्यों ने इस्तीफा भी दे दिया था।