कांग्रेस ने मोदी सरकार की निंदा करते हुए कहा कि साल 2014 में भाजपा सत्ता में आई, तब से अब तक 27 रेल हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में 259 यात्रियों की जान जा चुकी है और 899 घायल हो चुके हैं।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि मई 2014 में मोदी सरकार सत्ता में आई, तब से अब तक 27 रेल हादसे हो चुके हैं, जिनमें 259 यात्रियों की मौत हो गई और 899 घायल हो गए। सरकार कब जागेगी?
Since Modi Govt took over in May 2014, 259 passengers have lost their lives & 899 injured in 27 train accidents. When will Govt wake up?
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) 19 August 2017
वहीं एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, “उत्कल एक्सप्रेस हादसे में मारे गए यात्रियों के परिवारों के प्रति गहरी शोक-संवेदना। निर्दोषों की मौत रेलवे की सुरक्षा पर घने बादल।”
Heartfelt condolences to families of victims of Utkal Express. Rly safety under a serious cloud as innocents suffer.https://t.co/Z2AKANIpE6
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) 19 August 2017
पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें लगभग 23 यात्रियों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए।