Advertisement

मोदी पहले पीएम जिनके सवाल ही नहीं, जवाब भी पहले से तय होते हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस...
मोदी पहले पीएम जिनके सवाल ही नहीं, जवाब भी पहले से तय होते हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा है। राहुल ने कहा कि अच्छी बात तो ये है कि मोदी जी असली सवाल नहीं लेते, नहीं तो हम सबको शर्मिंदा होना पड़ता।

राहुल गांधी ने ट्वीटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक वीडियो शेयर कर जबरदस्त हमला बोला है। राहुल ट्विटर पर लिखा, “पहले भारतीय प्रधानमंत्री जो ‘त्वरित’ सवाल लेते हैं जिसका पहले से तयशुदा जवाब ट्रांसलेटर के पास होता है!” राहुल गांधी ने आगे लिखा, “अच्छा है कि वे वास्तविक सवाल नहीं लेते। अगर वे लेते तो हम सबको बहुत शर्मिंदगी उठानी पड़ती।”

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पीएम मोदी एक सवाल के जवाब में एशिया की शक्ति के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी द्वारा जैसे ही बोलना बंद किया जाता है, ट्रांसलेटर उनके जवाब को इंग्लिश में सबके सामने रखना शुरू कर देती है। ट्रांसलेटर द्वारा कुछ इस तरह से जवाब दिया जाता है, जिसे सुनकर ऐसा लगता है जैसे इस जवाब की तैयारी पहले से ही की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad