स्वामी ने कहा, “राजनीति में आने का फैसला रजनीकांत को बहुत भारी पड़ेगा क्योंकि मैं उनको इस कदर बेनकाब कर दूंगा कि लोगों की नजर में जो उनकी सुपरस्टार की पहचान है वो खत्म हो जाएगी।”
स्वामी ने कहा कि रजनीकांत मे बहुत से फाइनेंशियल फ्रॉड किये हैं जिसका मैं जल्द ही खुलासा करूंगा। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ये बातें इंगलिश न्यूज चैनल इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कही।
गौरतलब है कि अभिनेता रजनीकांत के जल्द ही राजनीति में प्रवेश करने की बात कह चुके हैं। अभिनेता का कहना है कि वह इस संबंध में राजनेताओं से चर्चा कर रहे हैं और जब सब तय हो जाएगा, तो वह इस बारे में घोषणा करेंगे।