Advertisement

'पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि...' सीबीआई की गिरफ्तारी पर सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता

राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बुधवार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पर सीएम की पत्नी...
'पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि...' सीबीआई की गिरफ्तारी पर सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता

राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बुधवार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पर सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि ये कानून नहीं है। ये तानाशाही और इमरजेंसी है।

बता दें कि सीबीआई ने सीएम केजरीवाल की रिमांड की मांग की है जिस पर बुधवार को ही कोर्ट फैसला सुनाने वाली है।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सुनीता केजरीवाल ने कहा, "20 जून अरविंद केजरीवाल को बेल मिली, तुरंत ईडी ने स्टे लगवा लिया। अगले ही दिन सीबीआई ने आरोपी बना दिया और आज गिरफ़्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये। ये क़ानून नहीं है, ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।"

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीबीआई ने सीएम केजरीवाल की पांच दिनों की हिरासत की मांग की है। कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत से अनुमति मिलने के बाद कोर्ट में सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया।

सीएम केजरीवाल को तिहाड़ जेल से कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। सीएम केजरीवाल आबकारी नीति मामले में जेल में बंद हैं। इस मामले की जांच ईडी कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad