पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले के कुछ घंटे बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि दुनिया को आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनानी होगी।
पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य हमले किए गए। पहलगाम हमले में 26 नागरिक मारे गए थे।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ने ठिकानों के चयन और अपनी कार्रवाई को अंजाम देने के तरीके में काफी संयम दिखाया है। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘दुनिया को आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति दिखानी चाहिए।’’
समझा जाता है कि इस अभियान को भारतीय वायुसेना और थल सेना ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके देश को ‘‘भारत द्वारा थोपे गए युद्ध के इस कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देने’’ का पूरा अधिकार है।
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल दुश्मन से बहुत अच्छी तरह से निपटना जानते हैं।’’