कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने महाराष्ट्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा कि यह सरकार उन्हें ‘‘तीन पैरों वाले ऐसे जानवर’’ की तरह लगती है जो 100 मीटर की दौड़ लगा रही है।
महाराष्ट्र में दो जुलाई को एक आश्चर्यजनक घटनाक्रम में शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) उस समय विभाजित हो गई जब उनके भतीजे अजित पवार और अन्य विधायक सत्तारूढ़ शिवसेना-भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) गठबंधन में शामिल हो गए।
बता दें कि अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री और आठ अन्य राकांपा नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इसी के मद्देनजर चिदंबरम ने यह बयान दिया। चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री दावा करते हैं कि उनकी सरकार तिहरे इंजन वाली सरकार है। यह मुझे तीन पैरों वाले ऐसे जानवर की तरह लगती है जो 100 मीटर की दौड़ लगा रही है।’’
The CM and the two Deputy CMs of Maharashtra claim that their government is a triple-engine government
It seems to me like a three-legged animal which is running a 100 metre race
Nine new ministers in Maharashtra do not have any work --because portfolios have not be allotted to…
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 12, 2023