Advertisement

त्रिपुरा मेंं कांग्रेस के पूर्व मुख्‍यमंत्री सहित सात विधायक टीएमसी में जाएंगेे

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री समीर रंजन बर्मन और छह अंसतुष्ट कांग्रेस विधायक अगले माह रमजान समाप्त होने पर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे। इनमें बर्मन के विधायक पुत्र सुदीप शामिल हैं।
त्रिपुरा मेंं कांग्रेस के पूर्व मुख्‍यमंत्री सहित सात विधायक टीएमसी में जाएंगेे

सुदीप राय बर्मन ने बताया, ‘मैं पांच अन्य कांग्रेस विधायक, मेरे पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री समीर रंजन बर्मन अगले माह रमजान समाप्त होने के बाद तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम त्रिपुरा विधानसभा चुनाव ममता बनर्जी के नेतृत्व में लड़ेंगे। कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में माकपा के साथ गठबंधन करके अपनी सारी साख खो दी है। आप माकपा से कैसे लड़ सकते हैं जबकि आप अन्य राज्य में उसके साथ गठबंधन कर चुके हैं। बर्मन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस अगर माकपा की बजाए टीएमसी का साथ देती तो परिणाम और बेहतर आते। आलाकमान ने विचारधारा को ताक पर रख दिया है। हम त्रिपुरा में कांग्रेस की हालात से अच्‍छी तरह वाकिफ हैं। इसलिए टीएमसी का दामन थाम रहे हैं। 

  Close Ad