बिहार के अररिया में देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक को फरार बताया जा रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर दो आरोपियों सुल्तान आजमी और शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक अन्य आरोपी आदिब रजा फरार है।
पुलिस ने कहा कि तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि वीडियो में नजर आ रहे तीसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार सरफराज आलम को जीत मिली थी। इस जीत के बाद से एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके समर्थक कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में और भारत के विरोध में नारे लगा रहे हैं।
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले की एक एफआईआर गुरुवार को अररिया थाने में दर्ज की थी।