उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के मद्देनजर कांग्रेस के महासचिव जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यूपी चुनाव के लिए कमेटी गठित की है। दीपेंद्र हुड्डा और वर्षा गायकवाड़ इस कमेटी के सदस्य होंगे। साथ ही महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा, यूपी के पार्टी प्रमुख अजय लल्लू, सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना टीम की सदस्य होंगी।
आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को कांग्रेस ने काफी तेज कर दिया है। इसके लिए अब प्रत्याशी चयन के लिए आवेदन प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। इसके लिए 25 सिंतबर तक बुढ़ाना गेट कांग्रेस कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। वहीं, आवेदन के साथ इच्छुक प्रत्याशियों को 11 हजार रुपये का यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नाम का ड्रॉफ्ट भी देना होगा।
कांग्रेस की सभी कमेटी चुनावी मोड में आ चुकी हैं। विधानसभा चुनावों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा चरणबद्ध तरीके से शीघ्र शुरू की जा सकती है। स्क्रीनिंग कमेटी अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों से टिकट की दावेदारी करने वालों में से कुछ नाम चुनती है जिन्हें केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाता है। फिर उम्मीदवारों के नाम पर आखिरी मुहर लगती है।
हाल ही में, प्रियंका गांधी ने रायबरेली का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. साथ ही उनको 2022 के चुनाव के लिए मंत्र भी दिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ न्याय पंचायत अध्यक्ष, नवनिर्वाचित पदाधिकारी व पूर्व विधायकों के साथ भी बैठक कर चुनावी रणनीति के बारे में चर्चा की व उनको चुनावी मंत्र दिए।