Advertisement

यूपीः मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं के बीच सीएम योगी ने की राज्यपाल से मुलाकात, दौरा रद्द कर लखनऊ पहुंची आनंदी बेन

सियासी उठापठक और कोरोना संकट के बीच यूपी सरकार में बड़े फेरबदल की संभावना बन रही है। इन अटकलों के बीच...
यूपीः मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं के बीच सीएम योगी ने की राज्यपाल से मुलाकात, दौरा रद्द कर लखनऊ पहुंची आनंदी बेन

सियासी उठापठक और कोरोना संकट के बीच यूपी सरकार में बड़े फेरबदल की संभावना बन रही है। इन अटकलों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। इस मुलाकात के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अपने मध्य प्रदेश के दौरे को निरस्त कर लखनऊ पहुंची। योगी कैबिनेट में बदलाव की चर्चा के बीच इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि एके शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है, जबकि मौजूदा डिप्टी सीएम केशव मौर्या वापस संगठन में भेजे जा सकते हैं।

प्रवक्ता ने कहा, "सीएम ने शाम को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें एक किताब भेंट की।" उन्होंने इसे शिष्टाचार मुलाकात करार दिया।

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में मिली हार और कोरोना के बाद बने माहौल के कारण योगी सरकार में बदलाव की चर्चा है। भाजपा की चिंता अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर है। चुनाव में महज आठ महीने का समय बाकी है। उससे पहले सरकार और संगठन में व्यापक सुधार किये जाने हैं।

सूत्रों का कहना है कि एके शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है, जबकि मौजूदा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उत्तर प्रदेश भाजपा की कमान सौंपने की संभावना है। 2017 में 19 मार्च को सरकार गठन के बाद 22 अगस्त 2019 को यूपी की योगी सरकार ने मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार किया था तब उनके मंत्रिमंडल में 56 सदस्य थे। कोरोना के चलते तीन मंत्रियों का निधन हो चुका है। नियम के मुताबिक यूपी में कैबिनेट मंत्रियों की अधिकतम संख्या 60 तक हो सकती है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad