Advertisement

"जो सरकार कह रही उसे ही सही मानिए, नहीं तो लग जाएगा देशद्रोह, विधायक की हैसियत हीं क्या", अपनी ही सरकार पर भड़के बीजेपी MLA

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राकेश राठौर ने कोरोना महामारी को लेकर...

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राकेश राठौर ने कोरोना महामारी को लेकर योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को जमकर सुनाई है। विधायक ने यहां तक कह दिया है कि सरकार जो कह रही है उसे हीं सही मानिए। विधायक की कोई हैसियत नहीं है कि यूपी सरकार को कुछ कहे। ये बाते राठौर पत्रकारों से बातचीत में कहा है। 

तंज कसते हुए राठौर ने कहा, सरकार जो कह रही है उसे ही सही मानिए। हम विधायकों की हैसियत हीं क्या है। आपको लगता है कि हम कुछ कह सकते हैं। ज्यादा बोलेंगे तो हम पर भी देशद्रोह-राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा। आखिर विधायकों की हैसियत ही क्या है यूपी में।“

भाजपा विधायक राकेश राठौर पहले भी अपनी सरकार के काम काज पर सवाल उठा चुके हैं। जब बीते साल कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान पीएम मोदी ने ताली-थाली-दिया-मोमबत्ती को लेकर देशभर से अपील की थी उसे लेकर भी उन्होंने कार्यकर्ता को जमकर खरीखोटी सुनाई थी। राठौर 2017 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे और पहली बार विधायक बने।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad