उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को सपा और भाजपा पर निशाना साधते हुए बड़ा हमला बोला। मायावती ने यूपी में सपा और भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत को लेकर बताया कि कैसे हिन्दू-मुस्लिम कराकर यहां मुस्लिम समाज को गुमराह किया गया।
गौरतलब है कि यूपी चुनाव 2022 के रिजल्ट में बसपा केवल एक सीट पर सिमट गई है। हालांकि, पार्टी ने सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ा था।
सत्ताधारी बीजेपी और समाजवादी पार्टी (सपा) पर विधानसभा चुनाव में मिलीभगत करने का आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि इन पार्टियों ने हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके आतंक और डर का माहौल बनाया।
ट्वीट में मायावती ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में सपा और बीजेपी की अंदरूनी मिलीभगत जग-जाहिर है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में हिन्दू-मुस्लिम कराकर (हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके) यहां डर और आतंक का माहौल बनाया, जिससे खासकर मुस्लिम समाज गुमराह हुआ और उसने सपा को एकतरफा वोट देने की भारी भूल की। इस भूल को सुधार कर ही बीजेपी को यहां हराना संभव है।'
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के रिजल्ट को लेकर मायावती पहले भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है। इस चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 273 सीटें मिली हैं, जबकि बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 202 सीटों का था। वहीं, समाजवादी पार्टी गठबंधन के खाते में 125 सीटें गई है। वहीं बसपा ने यूपी चुनाव 2022 में केवल एक सीट जीती है। बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट पर उमा शंकर सिंह ने बसपा के टिकट पर जीत दर्ज की है।