Advertisement

उत्तर प्रदेश: भाजपा ने जारी की पांच मेयर उम्‍मीदवारों की सूची, अभी 11 बाकी

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर भरपूर गहमागहमी चल रही है। इस बीच भाजपा में चल रही चार दिनों से...
उत्तर प्रदेश: भाजपा ने जारी की पांच मेयर उम्‍मीदवारों की सूची, अभी 11 बाकी

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर भरपूर गहमागहमी चल रही है। इस बीच भाजपा में चल रही चार दिनों से मंथन के बाद शनिवार शाम पार्टी ने कई प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। भाजपा ने मेयर के लिए सीएम योगी के शहर गोरखपुर से सीताराम जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है।

वहीं अयोध्‍या से ऋषिकेश उपाध्‍याय और कानपुर से प्रमिला पांडे, मेरठ से कान्ता कर्दम और आगरा से नवीन जैन को उम्‍मीदवार बनाया गया है। साथ ही भाजपा ने लखनऊ नगर निगम के लिए 110 पार्षद उम्‍मीदवारों की घोषणा की है। लेकिन मेयर के नाम की घोषणा अभी तक नहीं की गई हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में मेयर पद के प्रत्याशी चुनने की जिम्मेदारी लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, लखनऊ के मेयर रहे डॉ दिनेश शर्मा, मंत्री आशुतोष टंडन, ब्रजेश पाठक और रीता बहुगुणा जोशी के हाथ है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad