Advertisement

उत्तराखंड: सर्वे के मुताबिक भाजपा को बहुमत संभव

उत्तराखंड विधानसभा चुनावों पर न्यूज चैनल एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल में भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है लेकिन सीएम पद के लिए लोगों की पहली पसंद हरीश रावत बने हुए हैं। पोल के मुताबिक कांग्रेस 36 प्रतिशत वोटों के साथ 24 से 32 सीट ला सकती है, वहीं भाजपा 39 प्रतिशत वोटों के साथ 32 से 40 सीट जीत सरकार बना सकती है।
उत्तराखंड: सर्वे के मुताबिक भाजपा को बहुमत संभव

एबीपी न्यूज-सीएसडीएस सर्वे में भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार करती दिख रही है। 70 सीटों की उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत के लिए 35 का आंकड़ा पार करना होगा। ओपिनियन पोल के मुताबिक गढ़वाल इलाके में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है, वहीं कुमाऊं इलाके में कांग्रेस आगे निकलती नजर आ रही है। कांग्रेस कुमाऊं की 22सीटों पर 42 प्रतिशत वोट हासिल कर सकती है, वहीं भाजपा इस इलाके में 34 प्रतिशत वोट जुटाने में कामयाब हो सकती है। मैदान की 23 सीटों में कांग्रेस 33 प्रतिशत वोट, वहीं भाजपा बढ़त लेते हुए 39 प्रतिशत वोट ला सकती है।


सर्वे के मुताबिक दिसंबर से जनवरी के बीच सीएम हरीश रावत की लोकप्रियता में उछाल आया है। सीएम पद के लिए 31 प्रतिशत जनता की पसंद हरीश रावत ही हैं वहीं भाजपा ने सीएम प्रत्याशी घोषित नहीं किया है लेकिन बीसी खंडूरी 14 प्रतिशत जनता की पसंद हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad