Advertisement

वाघेला का खंडन, कहा अब भी कांग्रेस में हूं सक्रिय

गुजरात के कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने कहा है कि भाजपा में उनके शामिल होने की खबर गलत है। उन्‍होंने खंडन करते हुए कहा कि वह अब भी कांग्रेस में सक्रिय हैं।
वाघेला का खंडन, कहा अब भी कांग्रेस में हूं सक्रिय

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से नाराज होकर उन्हें टि्वटर पर अनफॉलो करने और भाजपा में शामिल होने की खबरों के बीच वाघेला का खंडन आया है। मीडिया में इस मसले पर चल रही खबरों पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए वाघेला ने सोमवार को सवाल पूछा कि किसने कहा कि वो भाजपा में जा रहे हैं।

वाघेला बोले, 'किसने हवा चलाई? क्या मैंने कहा? मैं अब भी कांग्रेस में सक्रिय हूं। उल्‍लेखनीय है कि रविवार को वाघेला द्वारा टि्वटर पर राहुल गांधी को अनफॉलो किए जाने के बाद इस बात के तेजी से कयास लगाए जा रहे थे कि वाघेला भाजपा में वापसी की तैयारी में हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस आलाकमान ने हाल ही में वाघेला के अधिकारों को कम करते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गुजरात कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad