संसदीय मामलों के मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और जीएसटी तथा रीयल एस्टेट विधेयक की राह प्रशस्त करने के लिए कांग्रेस का सहयोग मांगा। ताकि इसे आसानी से पास कराया जा सके। गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के विरोध के कारण जीएसटी विधेयक पारित नहीं कराया जा सका।
सरकार का प्रयास है कि इस विधेयक को जल्द पारित कराया जा सके ताकि इसे सभी राज्यों में लागू किया जा सके। शीतकालीन सत्र के दौरान भी इस विधेयक को पारित कराने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द इस विधेयक को पारित कराया जाए। कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद वेकैंया नायडू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस विधेयक को पारित कराना जरूरी है। अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए विशेष सत्र भी बुलाया जा सकता है।