Advertisement

VIDEO: खड़गपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने की पुलिकर्मियों से मार-पीट

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को खड़गपुर में चौरिंगी क्रॉसिग पर ट्रैफिक व्यवस्था...
VIDEO:  खड़गपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने की पुलिकर्मियों से मार-पीट

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को खड़गपुर में चौरिंगी क्रॉसिग पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मियों से मार-पीट की। भाजपा कार्यकर्ता इस बात से खफा थे कि भारी ट्रैफिक के कारण वे मिदनापुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल नहीं पाए थे।

समाचार एजेंसी एएनआइ द्वारा जारी की गई वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि पहले भाजपा कार्यकर्ता ट्रैफिक संभाल रहे पुलिसकर्मियों से भिड़ते हैं। इसके बाद वे उनसे मार-पीट करने लगते हैं। एक कार्यकर्ता एक पुलिसकर्मी पर पीछे से साइकिल से वार करता भी दिखाई पड़ रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं को काफी दूर तक पुलिसकर्मियों के पीछे जाते भी देखा गया।

देखें वीडियो


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad