भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को खड़गपुर में चौरिंगी क्रॉसिग पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मियों से मार-पीट की। भाजपा कार्यकर्ता इस बात से खफा थे कि भारी ट्रैफिक के कारण वे मिदनापुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल नहीं पाए थे।
समाचार एजेंसी एएनआइ द्वारा जारी की गई वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि पहले भाजपा कार्यकर्ता ट्रैफिक संभाल रहे पुलिसकर्मियों से भिड़ते हैं। इसके बाद वे उनसे मार-पीट करने लगते हैं। एक कार्यकर्ता एक पुलिसकर्मी पर पीछे से साइकिल से वार करता भी दिखाई पड़ रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं को काफी दूर तक पुलिसकर्मियों के पीछे जाते भी देखा गया।
देखें वीडियो
#WATCH: BJP workers attack Civic police volunteers at Chowringhee crossing in Kharagpur, earlier today, reportedly after the party workers couldn't attend Prime Minister's rally in Midnapore due to heavy traffic on the route. #WestBengal pic.twitter.com/BM1LIqwh1Z
— ANI (@ANI) July 16, 2018